संदेश

अक्तूबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दोस्ती का महत्व

दोस्त  कौन  होते है जो अपने काम आये वही दोस्त होते है पर आज दोस्ती में स्वार्थ आ गया है हर कोई मतलबी  है बहुत कम दोस्त होते है जो बिना स्वार्थ के काम आये ऐसे लोग पथ प्रदर्शक होते है  वो कभी गलत रास्ता नहीं  बताते ऐसे लोग भगवान  को भी प्यारे होते है दोस्ती बहुत अनमोल होती है कुछ भी खो जाये  दोस्ती नहीं खोनी चाहिए सच्चे दोस्त बहुत कम होते है दोस्त के दिल में प्यार ही प्यार होता है दोस्त बनता है हर मुश्किल का सहारा - गरिमा 

गाँधी व शास्त्री को नमन

गाँधी व शास्त्री तुम कहा गए आज आपकी जरुरत फिर भारत माँ  को है हर तरफ अराजकता का  बोलबाला  है , आतंकबाद  का बोलबाला है न शांति है न चैन है माँ के आँचल में भारत माँ  ढूंढ रही अपने सपूतो को गाँधी व शाश्त्री आप फिर  आ जाओ भारत में  आज आपका जन्मदिन है इस दिन  भी  अमन चैन नहीं है सब एक दूसरे के खून के प्यासे है आओ आज फिर हम सब कसम खाये गाँधी व शास्त्री का भारत बनाये यही उनको जन्मदिन की सही बधाई होगी - गरिमा