संदेश

जून, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दर्द न जाने कोय

आखे नम हर तरफ तभाही का मंजर सब बिछड़े और  समा गए   काल  के हाथो में अपनों का दर्द  सहा नहीं जाता पर भगवान की मर्जी के आगे रहा नहीं जाता आओ हाथ बढ़ाये रोतो को हँसाये बिछड़ो को मिलाये और ले संकल्प न करेंगे प्रक्रति से छेड़ छाड़ नहीं तो फिर एक बदल फ़टेगा और कितनो को और ले जायेगा जायेगा अपने संग  खुद ही दोषी है पर खुद का दोष दिखता  नहीं     इस काल के आगे अपना बस चलता नहीं मेरी यही गुजारिश है दोस्तों इस दर्द को समझो और बढ़ो आगे  दो सहारा उनको जिनका कोई नहीं इस जहा में हम किसी के आसू पोछ पाए तो समझो जीवन हुआ सार्थक हमारा दोस्तों   

पिता जीवनदाता

 पिता होता है जीवनदाता माँ की तरह प्यारा माली की तरह सीचा हमको बचाकर रखा हमें सब दुखो से जैसे  पॊधो  को सम्हालते वैसे पिता हमें सम्हालते हर बात हमारी करते पूरे अपने भूके रहकर भी वो पेट हमारा भरते है, दुखो की परछाई भी हम पर न  पड़ने देते पिता से ही बच्चो  का दुलार है पिता से हर त्यौहार है पिता से ही माँ का सुहाग है पिता से ही जीवन का  संचार है पिता नहीं तो जीवन अनाथ है पिता भगवान के बाद दूजा नाम है पिता नहीं तो जीवन बेकार है पिता ही जीवन की साँस है

शादी और मौत में समानता

शादी का ख्याब हर कोई  सजाता है, और चाहता है बंध जाये ऐसे बंधन में जो टूटे से भी न टूटे, और मौत भी एक ऐसा बंधन है जो बंधन अटूट होता है, एक दिन सबकी खुशियों है लिए जाना  होता है पराये घर और जाना होता है सबको दुखी करके भगवन के  पास क्या समानता होती है दुल्हन सजती है, घर सजता है और जब मौत होती है तो भी सजाया जाता है दुलहन  को उसके दुसरे घर भेज  दिया जाता है, और अर्थी को भी सजा कर  भेज दिया जाता है उसके दुसरे घर शादी में भी आसू बहते है और मरने पर भी कितनी समनाता है पर एक जगह जिन्दगी शरू होती है, और एक जगह खत्म सब चले जाते है आसू बहाकर और रह जाती है बस यादे  

सावन

सावन आया बारिश लाया तपती गर्मी से राहत  लाया पेड़ पॊधे सब भीग गए और हरियाली छा गयी सब को मिली राहत गर्मी हुई गायब सावन की बूंदों में कितना अपनापन होता है मन नहीं रहता बस में मिलने को  करता है, सुंदर  सपने आते है सावन में, सब होते कितने खुश सावन में होता मन इतना प्रफुलित हर तरफ हरियाली की चादर ओढ़े धरती ने ओढ़ी चुनरिया हर कोई मस्त है सावन की बूंदों में सावन की  होती बात निराली हर कोई डूब जाना चाहता है सावन के मौसम में

राजनीति

राजनीति का खेल निराला  होता है हर कोई इस खेल का खिलाडी होता है हर कोई पांच साल का  गेम में मस्त  विचार कैसे भी हो  मकसद एक ही है कोई  भी हो पार्टी   सब कर रहे देश को बर्बाद लूट मार का हो रहा व्यापर हर तरफ हाहाकार पांच साल बाद आते है और झुककर करते है सलाम और कहते है की हम सा न कभी हुआ  न होगा जनता  है हेरान क्या होगा इस देश का कोई नहीं जानता राजनीति का खेल निराला  होता है

कजरारे बादल

बादल आये बादल आये काले काले बादल आये जब टकराते है आपस में, तो होती है बरसात और धरती की प्यास बुझा देता है आकाश जब बादल टकराते है तो मानो दो प्रेमी एक दुसरे से बाते करते नज़र आते है, क्या  सुंदर नज़ारा होता है सब तरफ खिली खिली महक होतीहै काले बादल  एक सन्देश लाते  है हर  तरफ बिखेरो खुशियों की चांदनी न रहे कोई उदास इस जमी पर सब और बिखरी हो खुशियों की बरसात काले बादल काले बादल छाए है नभ के उपर

देहज प्रथा

दुल्हन की डोली उठी सज धज वो सुसराल चली देहज का दानव संग् चला जाते ही सुसराल वाले तंग करने लगे क्या लायी हो बहू घर से वो बोलो  प्यार लायी हु कहा  है पैसा और सामान वो तो नहीं है मेरे पास हुआ  मानवता का अंत सब मिल करे अत्याचार और जिन्दगी की साँस टूट गयी एक अबला लड़की फिर रूठ गयी रूठी अपने जीवन से हो गया अंत देहज का दानव खुश  हुआ हुई उसकी जीत हरा एक पिता बेचारा क्या था उसका गुनाह की एक लड़की अ जनम हुआ उसके घर, क्या लड़की होना गुनाह है?????????????